Indian Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : PTI
भारतीय क्रिकेट टीम

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलते हुए ग्रुप स्टेज और फिर सुपर-4 में अपने अजेय अभियान को बरकरार रखने के साथ फाइनल में अपनी जगह को पक्का किया है। टीम इंडिया की खिताबी मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से सामना होगा जिनको टूर्नामेंट में 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है जो भारत के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्हें मिली। टीम इंडिया के फॉर्म को देखते हुए उन्हें खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, जिसमें एक ऐसा रिकॉर्ड भी जुड़ गया है जिसके चलते अब भारतीय टीम का एशिया कप 2025 की ट्रॉफी को उठाना लगभग तय दिख रहा है।

टीम इंडिया का ये रिकॉर्ड दे रहा ट्रॉफी जीतने की गवाही

टी20 इंटरनेशनल में अब तक भारतीय टीम का काफी शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला है, जिसमें साल 2007 से लेकर अब तक टीम इंडिया ने 253 मैचों में खेलते हुए 175 मुकाबलों को जीता है और सिर्फ 71 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान भारतीय टीम ने कुल 7 टाई मैच भी खेले हैं और उन सभी को सुपर ओवर में अपने नाम किया है। एशिया कप 2025 में भी सुपर-4 में हुए श्रीलंका के खिलाफ मैच टाई होने के बाद उसका परिणाम सुपर-4 में जाकर निकला जिसे भारतीय टीम ने काफी आसानी से अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया का यही रिकॉर्ड उनकी जीत की गवाही भी दे रहा, जिसमें जब-जब भारतीय टीम ने किसी टी20 मल्टी नेशनल टूर्नामेंट या फिर द्विपक्षीय सीरीज में टाई मुकाबला खेला है तो उसमें ट्रॉफी को अपने नाम करने में सफल रही है।

पाकिस्तान भी हो चुका है इसका शिकार

भारतीय टीम ने टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला टाई मुकाबला साल 2007 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में खेला था जो पाकिस्तान के खिलाफ था, उस समय मुकाबला बराबरी पर खत्म होने पर बॉल आउट का नियम था और भारतीय टीम ने पाकिस्तान को इसमें मात दी थी। बाद में टीम इंडिया ने एमएस धोनी की कप्तानी में टूर्नामेंट के फाइनल मैच में भी पाकिस्तान को मात देने के साथ ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके बाद साल 2022 में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के दौरे पर द्विपक्षीय टी20 सीरीज के 2 मुकाबले टाई पर खत्म करने बाद उसे सुपर ओवर में अपने नाम किया था, जिसमें बाद में वह इस सीरीज को भी 5-0 से जीतने में कामयाब रहे थे।

टीम इंडिया साल 2022 में न्यूजीलैंड के दौरे पर 2 मैचों की टी20 द्विपक्षीय सीरीज खेलने पहुंची थी, जिसका पहला मैच सुपर ओवर में गया था और उसे भारतीय टीम ने जीता। दूसरा मैच रद्द होने के चलते ये सीरीज टीम इंडिया ने 1-0 से अपने नाम की थी। अफगानिस्तान के खिलाफ साल 2024 की शुरुआत में घर पर खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला टाई रहा था, जिसमें दो बार सुपर ओवर खेला गया और बाद में भारतीय टीम ने इसे अपने नाम किया था, टीम इंडिया ये सीरीज 3-0 से जीतने में कामयाब रही थी। वहीं साल 2024 में श्रीलंका के दौरे पर तीन मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया ने तीसरा मैच टाई पर खत्म किया था और बाद में उसे सुपर ओवर में जीता। ये सीरीज भी भारतीय टीम ने 3-0 से जीती थी।

ये भी पढ़ें

सूर्यकुमार के पास एशिया कप 2025 में इतिहास रचने का आखिरी मौका, हिटमैन के खास क्लब में होंगे शामिल

स्पेशल ‘शतक’ पूरा करने से 2 कदम दूर हार्दिक पांड्या, ऐसा करिश्मा करने वाले बनेंगे दूसरे भारतीय

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version