
महाराष्ट्र में भीषण बारिश की चेतावनी
महाराष्ट्र: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई और आस-पास के जिलों के लिए रविवार को रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक भारी बारिश और लगातार तेज बौछारें पड़ने की चेतावनी दी गई है। इस गंभीर मौसम को देखते हुए राज्य प्रशासन को 30 सितंबर तक हाई अलर्ट पर रखा गया है।
इन जिलों के लिए रेड अलर्ट
रेड अलर्ट मुंबई के साथ-साथ ठाणे, पालघर, रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों के लिए भी जारी किया गया है। IMD ने आशंका जताई है कि इन क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर अत्यंत तीव्र और लगातार बारिश हो सकती है। इसके अलावा, सिंधुदुर्ग और नासिक के घाट क्षेत्रों में भी भारी बारिश होने की उम्मीद है।
IMD ने स्पष्ट किया है कि कोंकण बेल्ट और सटे हुए उत्तरी महाराष्ट्र में अत्यधिक खराब मौसम का सामना करना पड़ सकता है, जबकि राज्य के अन्य हिस्सों जैसे- मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ में इस दौरान केवल हल्की बारिश होने की संभावना है।
जिला प्रशासन को सतर्क रहने का निर्देश
IMD के पूर्वानुमान को देखते हुए राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (SEOC) ने सभी जिला प्रशासन को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। सरकार ने इन जोखिमों के प्रति आगाह किया है-
- बई और कोंकण जिलों के निचले इलाकों में शहरी बाढ़।
- घाट क्षेत्रों में भूस्खलन
- कुछ क्षेत्रों में अचानक बाढ़ की आशंका।
अधिकारियों को 30 सितंबर तक हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत, नियंत्रण कक्षों को 24 घंटे कार्यरत रखने, निचले क्षेत्रों से पानी निकालने के लिए पंप तैनात करने, नदियों के बहाव और बांधों के जल निकासी स्तर की करीब से निगरानी करने का आदेश दिया गया है। मरम्मत टीमों और आपदा उपकरणों जैसे चेन सॉ और पावर यूनिट को पहले से तैयार रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।
नागरिकों के लिए एहतियाती दिशा-निर्देश
महाराष्ट्र सरकार ने संभावित भारी बारिश के मद्देनजर नागरिकों के लिए एहतियाती कदम उठाने की सख्त सलाह दी है।
- निचले इलाकों में जाने से बचें।
- भारी बारिश के दौरान नदियों, नहरों और पुलों से दूर रहें।
- बिजली चमकने के दौरान पेड़ों के नीचे आश्रय लेने से बचें।
- आवश्यकता पड़ने पर तुरंत स्थानीय आश्रय केंद्रों में सुरक्षा तलाशें।
- मौसम की स्थिति में सुधार होने तक अनावश्यक यात्रा और पर्यटन से बचें।
ये भी पढ़ें-
बाबा चैतन्यानंद को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, 17 छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप
“UN की साख खतरे में, UNSC में तत्काल सुधार हो”, एस. जयशंकर बोले- भारत बड़ी जिम्मेदारी के लिए तैयार