प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (बाएं) और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (दाएं) (फाइल)- India TV Hindi
Image Source : AP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (बाएं) और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (दाएं) (फाइल)

वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पीएम मोदी के उस संदेश को फिर से रिपोस्ट किा है, जिसमें उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति के गाजा शांति प्लान का समर्थन किया था। बता दें कि मंगलवार को पीएम मोदी ने ट्रम्प की ‘गाज़ा संघर्ष समाप्त करने की व्यापक योजना’ का समर्थन किया था। प्रधानमंत्री ने अपने एक एकाउंट पर लिखा था कि यह फिलिस्तीनी और इजरायली दोनों देशों के लोगों के लिए दीर्घकालिक और टिकाऊ शांति का एक व्यवहार्य मार्ग प्रदान करता है। अब डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस संदेश को फिर से साझा किया है। राष्ट्रपति ने अपने ट्रुथ सोशल (Truth Social) प्लेटफॉर्म पर पीएम मोदी के इस समर्थन को फिर से पोस्ट किया। हालांकि इसमें उन्होंने अपनी तरफ से कोई अतिरिक्त शब्द नहीं जोड़ा।

पीएम मोदी ने क्या लिखा था

मंगलवार को पीएम मोदी ने एक्स (X) पर लिखे पोस्ट में कहा, “हम राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प द्वारा गाज़ा संघर्ष समाप्त करने की व्यापक योजना की घोषणा का स्वागत करते हैं। यह फिलिस्तीनी और इजरायली लोगों तथा व्यापक पश्चिम एशियाई क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक और टिकाऊ शांति, सुरक्षा और विकास का एक व्यवहार्य मार्ग प्रदान करता है।” उन्होंने आगे कहा, “हम आशा करते हैं कि सभी संबंधित पक्ष राष्ट्रपति ट्रम्प की पहल के पीछे एकजुट होंगे और संघर्ष समाप्त कर शांति सुनिश्चित करने के इस प्रयास का समर्थन करेंगे।”

 

क्या है ट्रम्प की गाज़ा योजना

ट्रम्प ने जो नया गाजा प्लान पेश किया है, उसका समर्थन इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी किया है। इस योजना में तत्काल युद्धविराम का आह्वान किया गया है। साथ ही हमास द्वारा 72 घंटे के भीतर इजरायली बंधकों की रिहाई करने को कहा गया है, फिलिस्तीनी मिलिशिया का हथियार छोड़ना और गाज़ा से इजरायल की धीरे-धीरे वापसी शामिल है। इसके बाद ट्रम्प के नेतृत्व में एक युद्धोत्तर संक्रमणकालीन प्राधिकरण बनाए जाने का प्रस्ताव है।

अरब और मु्स्लिम देशों ने भी किया स्वागत

ट्रंप की इस योजना का अरब और मुस्लिम देशों समेत विश्व की प्रमुख शक्तियों ने स्वागत किया है। रूस ने भी उम्मीद जताई है कि इससे इजरायल-हमास संघर्ष समाप्त होगा। हालांकि हमास ने अभी तक शर्तों पर कोई प्रतिक्रिया जारी नहीं की है। वह ट्रंप के गाजा शांति प्लान की समीक्षा कर रहा है।

 

ट्रंप ने दिया हमास को अल्टीमेटम

अमेरिकी राष्ट्रपति ने मंगलवार को हमास को “तीन या चार दिनों” का अल्टीमेटम दिया कि वह अपनी भलाई के लिए उनकी योजना स्वीकार कर ले, वरना उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। ट्रंप ने कहा, “हमें केवल एक हस्ताक्षर चाहिए…और यदि वे हस्ताक्षर नहीं करते तो उन्हें बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। ट्रम्प ने यह बात वर्जीनिया की क्वांटिको में एक सैन्य ठिकाने पर जमा अमेरिकी जनरलों और एडमिरलों से वार्ता के दौरान कही। 

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version